पंजीकरण की अंतिम तिथि – 12/07/25

NBER (राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड) द्वारा Special Education और Disability Rehabilitation Courses के लिए E-Admission 2025 शुरू

राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड (NBER) ने वर्ष 2025 के लिए विशेष शिक्षा और दिव्यांगता पुनर्वास के विभिन्न सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया भारतीय पुनर्वास परिषद् (RCI) के अंतर्गत अनुमोदित संस्थानों और विश्वविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों के लिए की जा रही है।



अंतिम तिथि

📅 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जुलाई 2025

क्र.गतिविधिसंभावित तिथि
1पंजीकरण प्रारंभ12 जून 2025
2पंजीकरण की अंतिम तिथि12 जुलाई 2025
3मेरिट एवं काउंसलिंग परिणाम (प्रथम चरण)14 जुलाई 2025
4संस्थान में रिपोर्टिंग (प्रथम चरण)14 – 20 जुलाई 2025
5काउंसलिंग परिणाम (पहला राउंड – दूसरा चरण)22 जुलाई 2025
6संस्थान में रिपोर्टिंग (पहला राउंड – दूसरा चरण)22 – 24 जुलाई 2025
7दूसरे राउंड के लिए विकल्प भरना25 – 27 जुलाई 2025
8संस्थान रिपोर्टिंग (दूसरा राउंड)28 – 30 जुलाई 2025
9ओपन राउंड काउंसलिंग (रिक्त सीटों पर)23 जुलाई – 9 अगस्त 2025
10कक्षाएँ प्रारंभ21 जुलाई 2025

कोई प्रवेश परीक्षा नहीं, केवल योग्यता के आधार पर प्रवेश

इस बार प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन ई-काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, बल्कि योग्यता (Merit) के आधार पर चयन किया जाएगा।

पात्रता मानदंड

क्रम संख्यापाठ्यक्रम का नामन्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
1डी. एड. विशेष शिक्षा (D.Ed. Special Education)किसी भी संकाय से 10+2 या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक
2दिव्यांगता पुनर्वास पाठ्यक्रम (D.H.L.S., D.P.O., D.R.T., D.C.E., आदि)10+2 (PCM/PCB) या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक
3डीटीआईएसएल (DTISL – सांकेतिक भाषा पाठ्यक्रम)10+2 या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक
4दिव्यांग अभ्यर्थियों के माता-पिता / भाई-बहनउपरोक्त योग्यता के साथ प्रथम रक्त संबंध

विशेष ध्यान दें: जो छात्र 10+2 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, परंतु न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य हैं। आरक्षित वर्गों को संबंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की नीति के अनुसार छूट मिलेगी।

दिव्यांगजनों के परिवार को मिलेगी वरीयता

दिव्यांगजनों के माता-पिता या भाई-बहनों को प्रवेश में वरीयता दी जाएगी:

  • 50% दिव्यांगता पर 5 अंक
  • 100% दिव्यांगता पर अधिकतम 10 अंक (केवल प्रथम रक्त संबंधियों के लिए लागू)

पंजीकरण शुल्क

  • सामान्य/EWS/OBC वर्ग: ₹500/-
  • SC/ST/दिव्यांग आवेदक: ₹350/-
    शुल्क केवल ऑनलाइन मोड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI) से स्वीकार किया जाएगा।

Leave a Comment